बरेली । रामपुर दरगाह के सज्जादानशीन शाह फरहत अहमद जमाली को किसान आंदोलन का समर्थन करने पर गिरफ्तार किए जाने से लोगों में गुस्सा है। दरगाह आला हजरत खानदान के और इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आइएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने पुलिस-प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने सज्जादानशीन को रिहा नहीं करने पर सोमवार को समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देने का ऐलान किया।
अपने आवास पर मौलाना तौकीर ने प्रेस वार्ता में बताया कि रामपुर के सज्जादानशीन पिछले दिनों किसान आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे थे। वहां से लौटने पर पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की। इस पर उन्होंने कई लोगों के साथ मिलकर शुक्रवार को रामपुर जाकर सज्जादानशीन से मुलाकात की थी। उनके लौटते ही रामपुर पुलिस ने सज्जादानशीन को गिरफ्तार कर लिया।
मौलाना तौकीर ने सरकार को पूरी तरह फेल बताया। कहा, सरकार सांप्रदायिक माहौल बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि रामपुर में सीएए का समर्थन करने वाले जिन लोगों ने किसान आंदोलन में हिस्सा लिया, उनके खिलाफ नोटिस जारी किए जा रही है। बोले, सज्जादानशीन को बिना नोटिस गिरफ्तार कर लिया गया। अब दरगाह और खानकाह की ओर भी रुख किया जा रहा है।