संवाददाता-अभिषेक वर्मा
*रात को झूलों से चमन हो रहा रामलीला मैदान*
*नगर में लगे मेले से लोगो मे काफी उत्साह*
*बदायूँ/यूपी-* जनपद के नगर दातागंज में हर वर्ष की भांति इस बार भी रामलीला नगर दातागंज में आयोजन हो रहा है अक्टूबर के महीनें में दीपावली के समय मेला का लगना शुभ आरंभ हुआ, नगर के रामलीला मैदान में श्रीरामलीला महोत्सव आयोजित हो रहा है यहां झूले तो दिन के समय से रात तक चलते हैं और बच्चे आनंद लेते हैं। वहीं रात के समय रामलीला चमन दिखता है।
रात के समय झूले रंगबिरंगी लाइट के साथ चलते दिखाई देते हैं। वहीं इस पर बैठकर मौज मस्ती की जा रही है। जिसमें लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट रही है। रामलीला देखने को भक्तों की भीड़ भी जुट रही है। नगर के रामलीला मैदान में श्रीरामलीला महोत्सव चल रहा है। जिसमें रात के समय लीला का मंचन हो रहा है। रविवार की रात से लीला का मंचन चल रहा है यहां नगर के अलावा देहात के श्रद्धालु भी लीला देखने को आ रहे है। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच लीला का मंचन हो रहा है। दातागंज में आयोजित श्रीरामलीला महोत्सव के मेला में लोगों की भीड़ जुटने लगी है। नगर के बाद अब देहात के लोगों की भीड़ यहां पहुंचने लगी है। इससे मेला गुलजार हो गया है।बुधवार को रामलीला मैदान में भक्तों की भारी भीड़ दिखी । बुधवार को दिन व देर शाम तक खरीदारों की भीड़ जुटी रही रामलीला में महिला, पुरुषों के साथ-साथ बच्चे भी मेला की दुकानों पर खरीदारी करते नज़र आए बच्चों ने खेल खिलौनों की खरीदारी की तो महिलाओं ने श्रृंगार का सामान खरीदा , इसके अलावा पुरुषों ने कमर बैल्ट खरीदी और घरेलू उपयोग का सामान भी खरीदा, बच्चों ने आईसक्रीम खाई तो वहीं बंदूक से गुब्बारा पर निशाना लगाया। मेला चैयरमेन मोंटी गुप्ता ने हमारे रिपोर्टर अभिषेक वर्मा से वार्ता के दौरान बताया कि इस बार मेले की व्यवस्था काफी अच्छी की गई है गत दिनों पहले लगातार 72 घंटे बारिश होने के चलते मेला काफी लेट हो गया मेले के ग्राउंड में पानी भर गया था लेकिन व्यवस्था काफी अच्छी की गई, खाने पीने की काफी दुकान स्टॉल लगे हैं, मेले में हर साल के भांति इस साल रामलीला मंचन भी चल रहा हैं, मेरी सभी नगरवासी क्षेत्रवासियों से अपील है और यह कहना हैं कि मेला आप सभी का है सभी पूरे परिवार के साथ आए मेले की शोभा बढ़ाएं, पिछले गत वर्षों से चला आ रहा मेला कोरोना काल के बाद दूसरी बार लगा है लेकिन इस वर्ष मेला काफी अच्छे से लगा है। इस बार मेला के मीना बाजार में भी काफी दूर दूर से दुकानदार अपनी दुकान लगाने आए है, मेले में काफ़ी झूलो का अच्छा प्रबंध किया गया है मेले में रासलीला ,मशहूर नौटंकी, खेल तमाशा आदि आया है, वही मेले में रोशनी के लिए अच्छा प्रबंध किया गया है। मेले में एंबुलेंस , फायर बिग्रेड , पीने के लिए पानी की व्यवस्था आदि इंतजाम किए गए है।
सभी लोग परिवार सहित मेले में आएं खरीददारी करे , कम रुपये में अच्छी हर माल सेल वाली चीजों को दूर से आए दुकानदार बेच रहे है, मेले में सॉफ्टी , चरखी नाव , ब्रेकडर्स, ट्रैन , नौटंकी, रामलीला का आनंद ले , पूरे परिवार के साथ आये सुरक्षा सबंधित समस्त इंजमाम किये गए है.रामपुर से आए झूले के इंचार्ज मस्तीफा अली ने बताया कि
मेले में सभी प्रकार के झूले लगे हुए हैं, नाव , चरखी, ब्रेक डांस, ट्रेन आदि हैं सभी लोगों से कहना हैं कि यहां मेले में ज्यादा से ज्यादा आए झूला झूले मेले की शोभा बढ़ाएं, वही हमारे रिपोर्टर अभिषेक वर्मा ने मेले की भीड़ में मौजूद लोगों से वार्ता कि वार्ता के दौरान महिला अनु मलिक ने बताया कि मेला काफ़ी अच्छा हैं पहले मैं आना नहीं चाह रही थी बारिश होने के चलते मुझको लगा था कि मेले ग्राउंड में पानी भरा होगा. लेकिन मैं यहां आई तो यहां पर काफ़ी अच्छा मेला लगा हैं, दुकाने काफ़ी अच्छे से लगी हैं मेले ग्राउंड में मिटटी डालते हुए अच्छी व्यवस्था कर दी गई है, मैंने मेरी पति बच्चें सभी ने काफ़ी लुत्फ उठाया ,हमने सारे झूले झूले, शॉपिंग की, पिज्जा सॉफ्टी टिक्की भी खाई, दीक्षा शाक्य ने बताया मेला घर के पास में ही लगता है हर वर्ष दीपावली के समय ही लगता है, हम मेला अपने मम्मी पापा के साथ देखने आए मेले में यहां सही रेट में जरूरत का सामान भी मिल जाता हैं झूले भी झूलने को मिल जाता हैं पूरे परिवार के साथ मेले में खाना पीना भी हो जाता हैं, मेला इस बार ठीक, अच्छा ही लगा हैं दैनिक जरूरत की सारा सामान मेलेे में मौजूद हैं।अनामिका सक्सेना ने बताया मेला अच्छा लगा है कोई प्लान नहीं था घूमने का प्लान नहीं था कोई बारिश के चलते हम को लगा था कि मेला अच्छा न लगा होगा लेकिन मेला अच्छा लगा हैं सारी व्यवस्थाएं भी अच्छी है घरेलू सारा सामान सही रूपये में उपलब्ध है झूले की व्यवस्था प्रशासन की व्यवस्था अच्छी है।अशोक शाक्य ने बताया हर वर्ष की भांति इस बार भी मेला ठीक लगा है बरसात होने के चलते लगा था कि मेला ठीक से नहीं लग पाएगा मेला हल्का रहेगा लेकिन उस चीज को देखते हुए मेला अच्छा ठीक लगा है मेले में बच्चों,महिलाओं के संबंधित सारी सामान चीजे उपलब्ध है,सारी व्यवस्थाएं ठीक है। छोटी बच्ची महक ने बताया कि मैं अपने चाचा जी के साथ यहां मेले में आई हूँ मैंने यहां के सारे झूले झूले, अभी फिर से मैं नाव का झूला झूलने वाली हूँ मेला बहुत अच्छा लगा हैं यहां सभी से अच्छा मुझको नाव वाला झूला लगा है।