अलीगढ़ /छर्रा : कस्बा छर्रा में 21सितंबर से रामलीला महोत्सव का शुभारंभ। शिव मंदिर प्रबंध समिति रजिस्टर्ड छर्रा की द्वारा रामलीला महोत्सव का सुभारम्भ प्रदेश स्तरीय भा जा पा नेता एवम पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर गोपाल सिंह ने विधि विधान से गणेश पूजन कर श्री गणेश किया तथा ठाकुर गोपाल सिंह ने फीता काट कर सुभारंभ कर श्री गणेश भगवान को पुष्प अर्पित कर गणेश आरती की जिसमे साथ रहे थाना कोतवाल नित्यानद पाण्डे व प्रबंध समित के पदाधिकारी महेश चंद उपाध्याय उर्फ अरविंद उपाध्याय, संस्था प्रधान के साथ संस्था अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा , कोषाध्यक्ष ,मुरारी लाल माहेश्वरी ,मैनेजर श्री श्याम शर्मा जी श्री सुभाष भारद्वाज वरिष्ठ सदस्य अशोक माहेश्वरी,सदस्य सुरेंद्र मोहन सदस्य,मुकेश कुमार डॉक्टर संजीव पाठक वैद्य पुष्पांजली राजपूत भा जा पा नेत्री दर्शन बाबू शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे साथ भी मौसम खराब होने पर भी भारी दिखा में दर्शनार्थी उपस्थित थे

 

मंदिर प्रांगण में बने हॉल में भगवान श्री राम जन्म भूमि अयोध्या से आए कलाकारों ने सरस्वती बंदना राष्ट्रीय गीत के साथ रामलीला का आयोजन शुरू किया कस्बा छर्रा में जब से देश आजाद हुआ है सन 1947 तब नगर वासियों ने रामलीला का आयोजन कर देश की आजादी का जश्न मनाकर सुभारम्भ किया तब उस समय लोगो ने स्वयं कलाकारी की थी और काफी दिन तक स्थानीय नवयुवकों को तैयार कर रामलीला का विमोचन किया जाताथा लेकिन बदलते समय के साथ अब बाहर से कलाकार बुलाकर आयोजन कराया जाता है नगर पंचायत छर्रा में शिव मंदिर में अदभूदा भगवान शिव व अन्य देवी देवता विराजमान है सुबह शाम काफी संख्या में लोग प्रातः एवम शाम की आरती पूजा में शामिल होते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *