कोंच(जालौन):रामलीला समिति तथा पालिकाध्यक्ष ने श्रीराम राज्याभिषेक से पहले मंच के माध्यम से उन लोगों जिन्होंने रामलीला आयोजन में विभिन्न प्रकार से सहयोग प्रदान किया, को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
रामलीला समिति ने रामलीला के समूचे आयोजन में अपना अप्रतिम योगदान देने के लिए पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन, बुजुर्ग रंगकर्मी सूरज शर्मा तथा रामलीला के सबसे महत्वपूर्ण सीनरी विभाग के सर्वेसर्वा संतोष तिवारी को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके बाद इसी मंच पर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा और उनके पति आनंद अग्रवाल ने सीनरी विभाग के संतोष तिवारी, रामलीला में व्यासजी की भूमिका निभाने वाले चंद्रशेखर नगाइच मंजू और मूर्ति व गश्त विभाग के चुन्ना बाबा को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि कोंच के लोगों को अपनी अमूल्य सांस्कृतिक विरासत रामलीला पर गर्व है। इसको सहेज कर रखने में अपना योगदान देनेवाले सभी लोग बधाई के पात्र हैं, ऐसे लोग वास्तव में सम्मान के पात्र हैं। रामलीला समिति के मंत्री संजय सोनी ने रामलीला के विभिन्न आयामों से जुड़े लोगों, पालिका प्रशासन, स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन को रामलीला सुचारु रूप से निर्विघ्न संपन्न कराने में सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आभार जताया। इस दौरान रामलीला समिति के संरक्षक पीडी रिछारिया, अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल मोंठ वाले, कोषाध्यक्ष सुधीर सोनी खूजा वाले, अतुल चतुर्वेदी, अभिनय विभाग के मंत्री सुधीर सोनी, अभिषेक रिछारिया, संजय सिंघाल आदि मौजूद रहे।