कोंच।कोंच की विश्व विख्यात एक सौ सत्तर साल पुरानी ऐतिहासिक रामलीला में रविवार को मध्य रात्रि में होने वाले राज्याभिषेक से पहले दोपहर में भगवान राम ने जनकनंदिनी माता सीता और सौमित्र लक्ष्मण के साथ रामलीला भवन पर यज्ञ किया। नगर के विद्वान ब्राह्मणों ने यज्ञ कार्य संपन्न कराया।

रंगमंच आचार्य पं. रमेशचंद्र पटैरिया के प्रधान आचार्यत्व में संजय रावत, लल्लूराम मिश्रा, संतोष त्रिपाठी, देवेंद्र मिश्रा, मुकेश तिवारी, अनुज मिश्रा, संदीप शांडिल्य, रूपेश शास्त्री, राजेश तिवारी आदि ब्राह्मणों ने यज्ञ व अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। नगर के सभी मंदिरों के प्रतिनिधियों और ब्राह्मणों को भोजन कराकर दक्षिणा दी गई। रामलीला समिति के संरक्षक केशव बबेले, अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल मोंठ वाले, मंत्री संजय सोनी, कोषाध्यक्ष सुधीर सोनी खूजा वाले, अभिनय विभाग के अध्यक्ष रमेश तिवारी, मंत्री सुधीर सोनी, अतुल चतुर्वेदी, सीनरी विभाग के संतोष तिवारी, नवनीत गुप्ता, राहुल राठौर, भोले अग्रवाल, लालताप्रसाद, रामबिहारी, गुड्डन पाटकार, मारुतिनंदन, संतोष, बॉबी, चुन्ना, पवन अग्रवाल आदि रहे। इससे पूर्व शनिवार की रात नगर भ्रमण पर रहे पांचों सजीव श्रीविग्रहों राम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और सीता का रामलीला समिति के संरक्षक पुरुषोत्तमदास रिछारिया के आवास ‘जुगल विहार’ पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। श्याममोहन, राममोहन, अनिल, अभिषेक, ऋषभ, कपिल, अमन, कुशाग्र, अक्षत आदि ने आरती उतारकर स्वागत किया। सभी मूर्तियों ने रामलीला समिति के कोषाध्यक्ष सुधीर सोनी खूजा वाले के आवास पर रात्रि भोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *