संजय शर्मा
बदायूं । आज राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय मोहल्ला गाँधीनगर पर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें बधाई देकर जन्मदिन मनाया गया । उपस्थित सभी लोगों ने जिलाध्यक्ष को मिठाई खिला कर एवं फूल मालायें पहनाकर उनको जन्मदिन के अवसर पर बधाई देकर दीर्घायु होने की कामना की, तथा तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनने की भी बधाई देकर उनका स्वागत किया, एवं सभी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया ।
जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी लोगों ने मेरे जन्मदिन के अवसर पर जो प्यार और स्नेह दिया है उसका मैं सदैव आभारी रहूंगा। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ राज्य सभा सांसद चौधरी जयंत सिंह एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह, एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष रामवीर सिंह ने तीसरी बार मुझे जिले का अध्यक्ष बनाया है उसके लिए , आप सभी लोग, सभी निवर्तमान अध्यक्षगण एवं सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं यह सभी की मेहनत और लग्न का परिणाम है। मैं शीर्ष नेतृत्व को राष्ट्रीय लोकदल की ओर से विश्वास दिलाता हूँ कि हम पार्टी हित में सदैव ईमानदारी से काम करते रहेंगे। उन्होने सभी लोगों से किसान संदेश अभियान को गांव गांव जाकर चलाने का आवाह्न किया।
इस मौके पर युवा रालोद के निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेश यादव, छात्रसभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष चौधरी प्रमोद कुमार, जलज यादव, जयकिशन लाल शर्मा, चौधरी अनिल एडवोकेट, रोहिताश शर्मा, अंसुल, सत्यवीर, बंटी, महाराज सिंह आदि उपस्थित रहे ।