अलीगढ़ : जनपद के इकलौते सांकरा गंगाघाट पर स्थित दुर्गादास आश्रम पर 2 अक्तूवर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस मनाकर कर सांकरा गंगाघाट को साफ़ स्वक्ष रखने व अन्य लोगों को भी साफ सफाई के लिये प्रेरित करने व दुर्गादास आश्रम का पुनरोद्धार कराने व प्राचीन गंगाघाट गंगापुल के नजदीक ही पक्का गंगाघाट निर्माण का संकल्प लिया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के तेज चित्र पर माल्यार्पण कर श्रध्दांजलि दी गई।
इस अवसर बोलते हुये सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति रजि0 विनय यादव ने कहा सांकरा गंगाघाट से 2,5किमी दूर जो सर्वे कराया गया है उसे तत्काल रदद् कर। प्राचीन गंगाघाट व गंगापुल के नजदीक ही सर्वे कराकर पक्का गंगाघाट का निर्माण प्रारम्भ कराया जाय। जब तक पक्का गंगाघाट का निर्माण प्रारम्भ नही हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा । आशीषपूरी महाराज जी ने कहा सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनय यादव के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से सांकरा को पर्यटन स्थल बनाने के लिए जो संघर्ष किया जा रहा है क्षेत्र की जनता को विनय यादव के साथ खड़ा हो जाना चाहिये औऱ जब तक सांकरा पर्यटन स्थल घोषित नही जाता है तब तक सभी लोगों साथ खड़ा होना होगा।
अखिल मानव उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा विनय यादव की मुहिम सांकरा को पर्यटन स्थल बनाओ पूरी नही हो जाती तब तक हमारी समिति सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति रजि0 का साथ देती रहेगी।इस अवसर पर रामानंद जी महाराज सुरेश गिरी जी महाराज दहगवां के0सी0 यादव प्रभात शर्मा विनय आर्य रोहित शर्मा बिजेंद्र सिंह यादव ब्रह्मभदेव श्री निवास अभषेक मुनेश कुमार वीरपाल केवट नेतराम केवट मुरारी केवट हप्पू केवट रणसिंह केवटआदि लोग मौजूद रहे