*भौतिक विज्ञान के छात्र छात्रायें सीखेंगे नित नये प्रयोग*
संवाद सूत्र, मिरहची: कस्बा के जिन्हैरा मार्ग स्थित राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज में सोमवार दोपहर प्रभारी प्रबंधक हरिश्चंद्र दुबे एवं प्रधानाचार्य राजकुमार परमार ने संयुक्त रूप से कॉलेज की नवीनीकृत भौतिक विज्ञान की प्रयोगशाला का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने बताया कि अब से कॉलेज के भौतिक विज्ञान के छात्र छात्रायें मौखिक व लिखित रूप से ज्ञानवर्धक शिक्षा ग्रहण करेंगे।
कस्बा स्थित राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज में सोमवार को कॉलेज की नवीनीकृत भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला की शिलापट्टिका का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों और शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुये प्रभारी प्रबंधक हरिश्चंद्र दुबे ने कहा कि कॉलेज में नवीनीकृत प्रयोगशाला में कॉलेज के छात्र छात्रायें अब से मौखिक और लिखित प्रयोग कर भविष्य में होने वाली ज्ञानवर्धक शिक्षा प्राप्त कर भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सही ढ़ंग से सामना कर अपने अपने कैरियर को बना सकते हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकुमार परमार ने कहा कि जब तक छात्रों के जीवन में सैद्धांतिक पढ़ाई से अधिक प्रयोगात्मक पढ़ाई की अत्यंत आवश्यकता है। बिना प्रयोगात्मक शिक्षा के शिक्षार्थियों की तरक्की संभव नहीं है। भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला शुभारंभ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रभारी प्रबंधक हरिश्चंद्र दुबे, प्रधानाचार्य राजकुमार परमार, वरिष्ठ प्रवक्ता मोहनलाल सागर, भौतिक विज्ञान शिक्षक सुरेश चंद्रा, रघुवीर सिंह, सुभाष चाहर, पूर्व प्रधान सत्यवीर पुण्ढ़ीर, राजेश शर्मा, मनवीर सिंह पुण्ढ़ीर, पूर्व प्रधान अशोक उपाध्याय, सुनील चौहान, जगवीर सिंह, वरिष्ठ लिपिक शशांक शर्मा सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
फोटो कैप्सन–राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज की नवीनीकृत भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला का फीता काटकर शुभारंभ करते प्रभारी प्रबंधक और प्रधानाचार्य।