बदायूँ : विकास भवन सभागार में मंगलवार कोराष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित समूहों में कार्य कर रही समूह सखी की कार्यशाला आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त परियोजना निदेशक , डीआरडीए बदायूँ द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में आजीविका मिशन द्वारा संचालित विकास खण्ड- आसफपुर , बिसौली , समरेर , कादरचौक , दातागंज एवं जगत की समूह सखियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया । उक्त कार्यशाला में मिशन द्वारा एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया । उक्त कार्यशाला में समूहों को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए मिशन द्वारा बनाई गयी रणनीति के विषय पर चर्चा की गई ।
सभी समूह सखियों को यह बताया गया कि वह मिशन में समूह के माध्यम से जुड़ी महिलाओं को कैसे आजीविका में वृद्धि की जा सकती है , और वह समूह संगठन के माध्यम से जुड़कर वह अपनी सामाजिक , आर्थिक स्तर को कैसे सुधारा जा सकता है । उक्त कार्यशाला में सभी जिला मिशन प्रबन्धक एवं सम्बन्धित विकास खण्ड के ब्लाक मिशन प्रबन्धक उपस्थित रहें ।