बदायूँ : 29 नवम्बर। 25 नवम्बर से 23 दिसम्बर 2022 तक राष्ट्रीय जेंडर अभियान चलाया जा रहा है, जिसका राष्ट्रपति द्वारा शुभारंभ किया गया। इसके तहत राष्ट्रीय जेण्डर अभियान के माध्यम से महिलाओं के विरुद्ध हिंसा से जुड़े पहलुओं जैसे महिला हिंसा की रोकथाम, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया जाएगा। जनपद में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में समस्त विभागों को सम्मिलित कर अभियान के तहत तैयार कर कार्ययोजना के अनुसार गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, एसपी आरए सिद्धार्थ वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि जनपद और विकासखण्ड एवं ग्रामपंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों जैसे रैली, गोष्ठी सभाओं का आयोजन किया जाए, जिसमें महिला हिंसा की रोकथाम, सुरक्षा, स्वास्थ्य सशक्तिकरण पर चर्चा की जाए। महिला हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने वाली महिलाओं की पहचान कर सम्मनित किया जाए तथा उनके द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयासों को केस स्टडी के रूप में तैयार किया जाए। अभियान के तहत आयोजन की गतिविधियों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। सभी विभाग इस अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए कार्य करें। इसके तहत किए जा रहे समस्त कार्यक्रमों एवं प्लान की जानकारी एक दूसरे विभाग से साक्षा करते रहें। बीडीओ अपने स्तर से इसको कराना सुनिश्चित करें। इसमें सभी प्राप्त दायित्वों को गंभीरता से निभाएं।

—-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *