उरई-जालौन
उरई जालौन कालपी तहसील क्षैत्र के महेवा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम मगरोल के ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी चांदनी सिंह को लेखपाल के खिलाफ सौपा ज्ञापन । ग्रामीणों ने बताया की ग्राम मगरोल मे पदस्थ लेखपाल दयाशंकर गौतम का पक्षपात पूर्ण व्यवहार एवं बाढ़ / वर्षा पीड़ितों को आर्थिक मदद की जाए।
आपको बताते चले की कालपी तहसील के अंतर्गत कई गांव इस वर्ष की भयानक बाढ़ से ग्रामीणों को भारी आर्धिक क्षति पहुँची है।
आज दिनाक 29 – 9 – 2022 को ग्राम मगरोल के ग्राम वासियो ने जिलाधिकारी चांदनी सिंह को ज्ञापन दिया ग्रामीणों ने लेखपाल के कार्यनामो के बारे मे बताया जिलाधिकारी को और कहा की इस क्षति का स्थलीय निरीक्षण करने मे लेखपाल दयाशंकर गौतम पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाये है। ग्राम मगरोल के ग्राम वासियो ने आरोप लगाया की लेखपाल अपने स्वजातीय ग्राम पंचायत सदस्य की पत्नी पंचायत चुनाव मे हार गई है इसलिए पात्र ग्रामीणों को सरकारी मदद से वंचित कर रहे है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार संगठन के प्रदेश संयोजक उत्तर प्रदेश अरुण कुमार मिश्रा, जिला अध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी, विमल पृजापति, हुसैन मंसूरी, श्याम जी पांडेय , रामनारायण , लक्ष्मण, विक्रम सिंह, रमेश मिश्रा, मोहित, आदि लोग रहे।