लखनऊ : नेहरु युवा केंद्र लखनऊ के तत्वाधान में एवं विकास कुमार सिंह (जिला युवा अधिकारी ) के निर्देशन में विकास खण्ड बख्शी का तालाब के एस एस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कालेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया जिसमे सपना चौधरी ने प्रथम, आरती द्वितीय,डिंपल कनौजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी विजेताओं को स्मृति सिंह प्रोजेक्ट हेड, ओम प्रकाश पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर,नेहा सेंटर मैनेजर जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया
ओम प्रकाश जी के द्वारा सभी को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही श्रीमती स्मृति सिंह जी ने सभी युवाओं को स्वामी विवेकानन्द जी के द्वारा अपने भाषण में विश्व भर को भारत के अतिथि देवो भव: सहिष्णुता और सार्भैमिक स्वीकारता के विष्य में परिचित कराया।
कार्यकर्म में शिवपूजन आईटी प्रशिक्षक, महेंद्र यादव स्टेट हेड,अजय सक्सेना एडमिन,सत्यवीर, गोविंद आदि उपस्थित रहे।