*राज्य और जिले का नाम किया रोशन*
संवाद सूत्र, मिरहची: विद्या भारती के तत्वावधान में नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भनुका देवी विद्या मंदिर झांसी में हुआ। कस्बा के दक्ष शर्मा ने 110 किलो भार क्षमता की कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर कालेज, जिले, प्रदेश और परिवार का नाम रोशन किया है। दक्ष की कामयाबी पर कस्बा के गणमान्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।
कस्बा मिरहची निवासी शू व्यवसायी बीरेंद्र कुमार शर्मा के पुत्र श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर कासगंज में 11 वीं कक्षा के छात्र दक्ष शर्मा ने झांसी में नेशनल स्तर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ी अमय और राजस्थान के खिलाड़ी विनय कुमार को हराकर अपने नाम जीत दर्ज की। नेशनल स्तर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर दक्ष शर्मा ने श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज कासगंज और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। दक्ष की कामयाबी पर कॉलेज के प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार सिंह, हरस्वरूप, विपिन सोलंकी , जयप्रकाश वर्मा के अलावा कस्बा के वीरेंद्र दीक्षित, अनिल गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजीव गुप्ता, सन्तोष कुमार सर्राफ, बंटी माहेश्वरी, डॉक्टर गोपी चंद्र गुप्ता,भूपेंद्र माहेश्वरी, बोबी साहू, रचित शर्मा आदि गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुये दक्ष के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
फोटो कैप्सन–नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड़ मैड़ल विजेता दक्ष शर्मा कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं कोच प्रशिक्षक हरस्वरूप के साथ दायें से प्रथम कॉलेज के अन्य विजेताओं के साथ।