शाहजहांपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत शाहजहांपुर के कार्यकर्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध शाहजहांपुर जनपदीय क्षेत्र से विभिन्न कॉलेज के छात्रों की तमाम छात्र समस्याओं को लेकर MJPRU के कुलपति को सम्बोधित ज्ञापन शाहजहांपुर के जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित कराने हेतु आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर महानगर एवं जिला के कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर महानगर सह मंत्री अर्जुन राणा के नेतृत्व मे ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार जी को सौंपा।

 

अभाविप की प्रांत सह मंत्री श्रुति गुप्ता ने मीडिया को बताया कि रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय मे समस्याओ का अम्बार लगा हुआ है जिस पर MJPRU प्रशाशन का न कोई ध्यान है और न ही उन्हे छात्रों के भविष्य से कोई मतलब, कुम्भकरण की नींद सोये विश्वविद्यालय प्रशाशन को जागकर छात्र हितो मे निर्णय ले और तत्काल विद्यार्थियों की समस्याओ का समाधान कराएं।

जिला संयोजक राजन द्विवेदी ने कहा कि पिछले दिनों बरेली विश्वविद्यालय ने BCom ऑनर्स का परीक्षा परिणाम जारी किया जिसमे स्वामी शुकदेवांदन महाविद्यालय सहित जिले भर के विभिन्न कॉलेजो के लगभग 90℅ छात्र – छात्राओ का परीक्षा परिणाम गलत ढंग मूल्यांकन एवं परीक्षा समय सारणी के अनुचित ढंग से तिथि व समय परिवर्तन के कारण प्रभावित है ऐसी विभिन्न समस्याओ पर आज विद्यार्थियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया है अगर छात्र हितो मे निर्णय नहीं लिए गये तो छात्रों को मजबूरन सड़को पर आना पड़ेगा।

इस मौके पर प्रांत सह मंत्री श्रुति गुप्ता प्रांत सह छात्रा प्रमुख श्रेया गुप्ता,महानगर मंत्री अनुज जौहरी महानगर सह मंत्री अर्जुन राना वैभव सक्सैना महानगर मीडिया संयोजक आयुष श्रीवास्तव ,रौनक पाल आंदोलन प्रमुख अक्षय सक्सेना, स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के कॉलेज अध्यक्ष करण प्रताप सिंह, सूर्यांश रघुवंशी, अभिषेक पांडे, अखिल शुक्ला, निखिल शर्मा, विशाल वर्मा, आदि गुप्ता, अभिनेन्द्र त्रिपाठी, सिद्धार्थ गुप्ता, शिवम कुमार सलोनी देवी, कोमल , परविंदर प्रजापति सुमित आशीष सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *