संवाद सूत्र, मिरहची: -गिरते भूजल स्तर को रोकने के बारे में दी जानकारी

रूफ टॉप रैन वाटर हार्वेस्टिंग एवं रीचार्ज प्रणाली स्थापित करने के संबंध ब्लाक सभागार में लघु सिंचाई के तत्वावधान में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सभी वक्ताओं ने गिरते भूजल स्तर को रोकने के बारे में जानकारी देकर ग्राम प्रधानों और सचिवों को जागरूक किया।

ब्लाक मारहरा के सभागार में लघु सिंचाई के सहायक अभियंता दिव्य प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में ब्लाक क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान, सचिव और तकनीकी सहायक मौजूद थे। एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुये अवर अभियंता लघु सिंचाई सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग की स्थापना करके गिरते भूजल स्तर को रोका जा सकता है, साथ ही पानी के जल स्तर को बढ़ाया भी जा सकता है। उपरोक्त तरीका अपनाने से भूजल के स्तर को नियंत्रित किया जा सकेगा, साथ ही भूजल के भण्डार में भी गुणात्मक बृद्धि होगी। लघु सिंचाई बोरिंग टेक्निशियन हीरा कुमार वर्मा ने बताया कि सतत् विकास की दृष्टि से वर्षा के जल का सदुपयोग हो सकेगा। उन्होंने बताया कि एक स्थान और समय पर भूजल की उपलब्धता बढ़ाई जा सकती है। नगरों में निरंतर बढ़ती पानी की मांग की यथासंभव पूर्ति की जा सकेगी। इस तरह से जल स्त्रोतों की स्टेनबेलिटी भी बनी रहेगी। साथ ही मृदा क्षरण को भी कम किया जा सकेगा। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये सहायक अभियंता दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि 3×3 का टैंक बनवाकर टैंक के मध्य बोरिंग करवाकर वर्षा के जल को संचित किया जा सकता है। इस प्रक्रिया से भी गिरते भूजल स्तर को नियंत्रित किया जा सकता है। बैठक में बीडीओ मनोज कुमार शर्मा, एकाउंटेंट जुगेंद्र सिंह, एडीओ संजय यादव, एडीओ महेंद्र सिंह, सचिव नरेंद्र सिंह, शिवांगी गुप्ता, नरेश कुमार, विश्नू कुमार, के.पी. सिंह, अजीत कुमार सिंह, तकनीकी सहायक अमरपाल सिंह, जगवीर सिंह, नागेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान अजेंद्र यादव, गजराज सिंह, किरन माथुर, लक्ष्मी उपाध्याय, देवेंद्र वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, लालू यादव, शकुंतला देवी, पटवारी लाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

फोटो कैप्सन–गिरते भूजल स्तर को रोकने के बारे ग्राम प्रधान और सचिवों को जानकारी देते अवर अभियंता लघु सिंचाई सत्यप्रकाश सिंह।

–बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधान, सचिव और तकनीकी सहायक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *