आगरा : रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का असर आगरा के फुटवियर कारोबार पर पड़ सकता है। रूस और यूक्रेन को आगरा से करीब 18 करोड़ रुपये के निर्यात आर्डर मिलते हैं, लेकिन इनके पड़ोसी देशों और यूरोप के देशों पर जंग के असर के कारण फुटवियर ऑर्डर प्रभावित हो सकते हैं। कारोबारियों के मुताबिक जंग ज्यादा दिन चली और अन्य देशों में फैली तो 200 करोड़ का नुकसान निर्यात में झेलना पड़ सकता है।
आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) के अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि जंग एक चेन रिएक्शन की तरह है। इससे सीधे सीधे रूस और यूक्रेन नहीं, बल्कि कई मुल्कों के कारोबार पर असर पड़ेगा। पेट्रोलियम की कीमतें बढ़ेंगी तो फुटवियर उद्योग पर इसका सीधा असर पड़ेगा। कच्चा माल महंगा हो जाएगा।
आगरा के निर्यातकों का मानना है कि यूरोप के बाजार पर इसका असर पड़ेगा। केवल फुटवियर नहीं, बल्कि आगरा से निर्यात होने वाले स्टोन हैंडीक्राफ्ट, मार्बन इनले, जरदोजी, कारपेट और सिल्क वेलवेट के आर्डर पर असर पड़ेगा।
ऑर्डर भेजना होगा मुश्किल
एफमेक निर्यातक नजीर अहमद ने बताया कि युद्ध से रूस, यूक्रेन के साथ यूरोप की सप्लाई लाइन पर असर पड़ सकता है, वहीं ऑर्डर भी भेजना मुश्किल हो सकता है। जंग केवल दो देशों में नहीं, बल्कि इसका असर कई देशों पर पड़ेगा। आने वाले दिनों में बड़ा नुकसान झेलने के लिए तैयार होना होगा।
… तो निर्यात में कमी आएगी
लघु उद्योग भारती के सचिव मनीष अग्रवाल ने कहा कि कच्चे तेल के दाम बढ़ने का असर घरेलू बाजार पर पड़ना तय है। सोने, चांदी के भाव दो दिनों में बढ़े हैं। इसका असर सहालग की खरीद पर पड़ेगा। ज्यादा दिन जंग चली तो निर्यात में कमी आएगी।
भुगतान का मिलना मुश्किल
लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा कि हस्तशिल्प, दवाएं, पैक्ड फूड का व्यापार रूस और यूक्रेन के साथ होता है। जंग से इसमें कमी आएगी। जैसा माहौल है, उसमें पुराने भुगतान का मिलना मुश्किल हो जाएगा। कोरोना के बाद पर्यटन की उम्मीद थी, पर जंग से वह भी अब मुश्किल लगता है।