बदायूँ : 21 जुलाई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सालारपुर में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें डेन्सो इण्डिया प्रा0 लि0 नोएडा एवं मदरसन सूमी नोएडा द्वारा प्रतिभाग किया गया मेले में विभिन्न प्रदेशों एवं जनपदों के आई0टी0आई0 उत्तीर्ण कुल 315 प्रशिक्षार्थी ने रोजगार मेले में प्रतिभाग किया मेले में कुल 136 प्रशिक्षार्थियों का चयन हुआ जिसमें से डेन्सो इण्डिया प्रा0 लि0 नोएडा द्वारा 89 अभ्यर्थियों को 12841/-रूपये प्रतिमाह एवं मदरसन सूमी नोएडा द्वारा 47 अभ्यार्थियों 11800/- प्रतिमाह पर चयनित किया गया जिसमें नोडल प्रधानाचार्य श्री राजीव कुमार ने चयनित प्रशिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इस चयन में वेदप्रिय आर्य प्रधानाचार्य दातागंज एवं समस्त स्टाफ का मौजूद रहा।
—-