बदायूँ : आपरेशन 420 के तहत रोडवेज के रंग-रूप में चलने वाली फर्जी बसों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। उझानी पुलिस ने अवैध तरीके से संचालित की जा रही फर्जी रोडवेज बसों को जब्त किया है। साथ ही बसों के तीन चालक और तीन परिचालक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

उझानी पुलिस ने रात्रि गस्त एवं चैकिंग के दौरान बाबूजी कल्याण सिंह चौक से तीन प्राइवेट बसों को उनके चालक

थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर निवासी माशा अल्लाह पुत्र अब्दुल वहीद खान, थाना जवां जनपद अलीगढ निवासी आशीष पुत्र हरप्रसाद और थाना बाबूगढ उर्फ चकसैनपुर जिला हापुड़ निवासी भारत सिंह पुत्र धर्मसिंह साथ ही परिचालक इशाहाक नगर थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद निवासी इस्तखार पुत्र कलवां, गंगावास थाना अहमदगढ़ जिला बुलन्दशहर निवासी उमेश कुमार पुत्र रतन सिंह और हिडार थाना मुरादनगर जिला गाजियावाद निवासी मनजीत सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ करने पर आरोपितो ने बताया प्राइवेट बसों पर रोडवेज विभाग का अनुमन्य कलर में बसें पेन्ट कराकर

यात्रियों को भ्रमित करके बस में बिठा लेते हैं। बाद में टिकट के दाम ज्यादा लेते है। बदायूँ से दिल्ली आनन्द-बिहार के लिए अपने-2 मालिकों के कहने पर अवैध डग्गेमारी करके अपने-2 मालिकों को रुपये देते हैं। मालिक हम लोगों को चक्कर व आमन्दनी के हिसाब से महीनेदारी के हिसाब से रुपये देते है कोई रूपये फिक्स नही है आमन्दनी के हिसाब से सभी मालिकों ने बसों पर रोडवेज के कलर मे पेन्ट इसलिए कराया है कि लोग सवारियाँ रोडवेज समझकर बस मे बैठते है इस प्रकार से उक्त बसो को मालिको एवं ड्राइवरो एवं कन्ड्रेटरो द्वारा परिवहन विभाग से राजस्व मे हानि पहुचायी जाती है ।

उझानी थाने के एसएचओ मनोज कुमार बताया कि बसों को जब्त कर लिया गया है। चालकों परिचालको के खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *