*संवाददाता अभिषेक वर्मा*

*बदायूँ /यूपी-* दातागंज श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ संग प्रेरणा प्रतिष्ठा यज्ञ प्रवचन सत्संग का भव्य आयोजन श्री त्रिदेणिडदेव सेवा आश्रम कांसपुर रोड दातागंज में श्री श्री 1008 महंत श्री मधुसूदनाचार्य स्वामी जी महाराज (देवचरी वाले) के नेतृत्व में 29 जनवरी से हो रहा है, माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी आज दिन शुक्रवार 3 फरवरी को मूर्ति स्थापना,पूर्णाहुती भंडारा विदाई समारोह के दिन लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने वाले भक्तों का तांता लगा हुआ है।

वहीं संतों के प्रवचन में लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। प्रवचन व धार्मिक अनुष्ठान से गूंज रहे मंत्रों से वातावरण धर्ममय हो गया है। दूर-दूर से लोग प्रात काल आकर यज्ञ में भाग लेते नज़र आए इस यज्ञ की पूर्णाहुति 3 फरवरी को भंडारा के साथ संपन्न के दिन दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया के पुत्र दातागंज ब्लाक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह अंकित भैया एवं विधायक के छोटे भाई, विधानसभा 117 कार्यलय प्रभारी अमित कुमार सिंह उर्फ़ रिंकू भैया एवं भाजपा नेता विजय कुमार सिंह उर्फ़ पालू भैया ने आयोजन में पहुँच क़र संतो का आशीर्वाद लेते हुए लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के यज्ञ मंडप की परिक्रमा लगाए वही हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर ब्लाक प्रमुख दातागंज ने कहा कि श्री लक्ष्मी नारायण भगवान जी की असीम अनुकंपा से प्राणीमात्र के लिए कल्याणमयी दैवीय यज्ञादिक भव्य कार्यक्रम एवं संत महात्माओं के दर्शन आशीर्वाद से समस्तजनों कों लाभ प्राप्त होता है। अंतराम कहि आवत नाहीं, जनम जनम मुनि जतन कहाहि। अंत:कालीन परमात्मा के स्मरण मात्र से जीवात्मा की पुनरावृत्ति नहीं होती है। परमात्मा के स्मण से ही मुक्ति मिलती है हर मनुष्य को अपने जीवन में कुछ बेहतर करना चाहिए ताकि मृत्यु के बाद उसके किए कर्म को लोग याद करें। दातागंज विधानसभा 117 भाजपा कार्यलय प्रभारी ने कहा कि

मनुष्य पूजा के दौरान ओम लगाकर करते हैं, उनकी पूजा सार्थक होती है। मनुष्य के शरीर में जिस तरह आत्मा होता है, उसी तरह से ओम के बिना मंत्र का कोई भी लाभ नहीं मिलता है कहा कि पूरे विश्व में कोई ऐसे नहीं है कि जो बिना मूर्ति का पूजा किया करते हैं। उन्होंने यजुर्वेद का वर्णन किया। यज्ञ समापन के दिन आज भंडारा है इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद का ग्रहण क़र रहे है पूर्णाहुति, भंडारा एवं शोभायात्रा के बाद यज्ञ का आज 3 फरवरी समाप्ति का दिन है दातागंज के क्षेत्र के अलावा जिले के आस पास से भी लोग आयोजन में आ रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *