बदायूँ : 25 नवम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला विकास अधिकारी रामसागर यादव, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार, एलडीएम श्याम पासवान सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैंकर्स डीएलआरसी की बैठक में विभिन्न शासकीय योजनाओं की समीक्षा की।
लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति ना पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि जनता के हित को देखते हुए यह बैठक अति महत्वपूर्ण है। इसलिए इस बैठक की पाक्षिक रूप से समीक्षा की जाएगी। सभी बैंकर्स लक्ष्य के सापेक्ष गति सुनिश्चित करें। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाए और प्रत्येक दशा में लक्ष्य पूरा किया जाए। डीएम ने एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एमएसएमई सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा में डीएम ने पाया कि एक जनपद एक योजना के अंतर्गत 322.43 लाख रुपए के ऋण हेतु 187 आवेदन विभिन्न बैंको को मिले हैं जिसके सापेक्ष 24 लाख 63 हजार के 15 आवेदन सेंशन हुए और 8 आवेदकों को 12.63 हजार रुपए का लोन वितरित किया गया और 222.45 लाख रुपए के 122 लोन आवेदन अस्वीकृत किए गए जबकि 42 आवेदन स्वीकृति हेतु और 62.72 लाख रुपए का लोन वितरण के लिए लंबित हैडीएम ने निर्देश दिए कि लोन पत्रावलियां का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। शासन की मंशा के अनुसार योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लोन से लाभान्वित किया जाए किसी भी स्तर पर लापरवाही ना होने पाए।