BUDAUN SHIKHAR
ब्रेकिंग लखनऊ
रिपोर्ट -आर के आजाद
सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में रेखा नाम की महिला का दर्दनाक हुआ मर्डर के लेकर सतीश मिश्रा हॉस्पिटल के 500 मीटर दूरी पर खेत में मिली थी लाश रेखा की
पोस्टमार्टम होने के बाद थाना पारा के अंतर्गत कानपुर हाईवे पर रेखा शब को रखकर ज्यादा तादाद में भीड़ ने रेखा को न्याय दिलाने के संबंध में किया धरना प्रदर्शन भयंकर जाम की स्थिति बन गई मौके पर पहुंची थाना पारा पुलिस रेखा के परिजनों को और सम्मानित व्यक्ति धरना प्रदर्शन कार्यों को समझा-बुझाकर शांत कराया न्याय दिलाने का आश्वासन दिया थाना पारा प्रभारी त्रिलोकी सिंह रेखा की बॉडी को लेकर सिंगल डूडा कॉलोनी नरपत खेड़ा मकान नंबर 266 धरना प्रदर्शन कारी लेकर गए साथ में थाना पारा प्रभारी त्रिलोकी सिंह पुलिस बल सहित मृतक रेखा के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए कराया शांत

