BUDAUN SHIKHAR
लखनऊ
रिपोर्ट- आर के आजाद
लखनऊ घंटाघर पर CAA ब NRC का महिलाओं द्वारा चलाया जा रहा धरना अब महिलाओं द्वारा सांकेतिक रुप से किया जाएगा ,
धरना कारी महिलाओं ने लखनऊ आयुक्त को पत्र लिख कर अनुमति मांगी है ,महिलाओं ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना के चलते धरने का रूप बदलने की अनुमति दी जाए ,जब तक कोरोना के हालात ठीक नहीं होते तब तक महिलाओं के दुपट्टे घटना स्थल पर रहेंगे ब बिरोध प्रदर्शन को बनाया मंच भी बना रहेगा ताकि कोरोना के हालात सामान्य होते ही पुनः प्रदर्शन कर सकूं