BUDAUN SHIKHAR
ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
रिपोर्ट -आर के आजाद
थाना पारा के अंतर्गत पारा पुलिस को
कल की रात में लगभग 10:00 बजे चौकी हंस खेड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह के सख्त दिशानिर्देश में जालसाजी चार 420 क्रिमिनल अपराधियों की धरपकड़ को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस को लखनऊ राजधानी पुलिस को डीजीपी के सख्त दिशानिर्देश
एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के आदेश अनुसार जालसाजी ठगी करने वाले 420 क्रिमिनल अपराधियों की धरपकड़ को लेकर हर थाना क्षेत्र को सख्त दिशानिर्देश थे कप्तान के
क्षेत्र अधिकारी लालता प्रसाद थाना पारा प्रभारी त्रिलोकी सिंह के नेतृत्व में
थाना पारा के अंतर्गत चौकी हंस खेड़ा के तेजतर्रार उप निरीक्षक शुभाष चंद यादव की टीम ने हंस खेड़ा तेरहा के बगल से नौकरी और विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाली दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार गिरफ्तार करने वाले तेजतर्रार झुंझार चौकी हंस खेड़ा के शुभाष चंद यादव और उनकी टीम ने
ठगी करने वाले जालसाजिओं का अभियुक्त का नाम आशीष यादव अनिल तीसरा अभियुक्त जो मुखिया है राशिद कुरैशी की तलाश में
लगी है टीम
ठगी करने वालों के आरोपियों के पास से दो कंप्यूटर 3 लैपटॉप और सर्टिफिकेट और करीब 25 फर्जी पासपोर्ट और कई महत्वपूर्ण सामान बरामद किया हंस खेड़ा चौकी इंचार्ज और उनकी टीम ने
पकड़े गए जाल साज ठगी करने वाले आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में पता लगा की ठगी करने वाले टीटीई और सचिवालय में नौकरी दिलाने की बात कबूली है
मेन मुखिया अभियुक्त राशिद कुरैशी की तलाश में लगी है टीम
एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तारी करने वाली टीम को 15000 का इनाम घोषित किया