BUDAUN SHIKHAR -UP
लखनऊ
रिपोर्ट-आर के आजाद
अब महिला और बुजुर्गो को टेम्पो में सफर करते वक्त नही होना पड़ेगा परेशान
टेम्पो में तेज़ आवाज़ में भद्दे गाने बजाने वाले टेम्पो चालकों पर हो रही कार्यवाही
राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियांव इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह व उ0 जफर मेहंदी मै फोर्स के साथ मड़ियांव क्षेत्र में टेम्पो ऑटो का चला रहे संघन चेकिंग अभियान।
आए दिन ऑटो टेम्पो में खास तौर पर महिलाओं को भद्दे गानो से होतीं थी परेशानियां
बुजुर्गो को भी तेज़ ध्वनि से झेलनी पड़ती थी समस्या
*अब राजधानी में ऑटो टेम्पो से आज से ही पुलिस उतरवाएगी साउंड सिस्टम*