बदायूं शिखर
लखनऊ: अभी तक यूपी के वित्त विभाग ने नगर विकास विभाग को मई माह का वजट ही नहीं दिया है।इसीलिए नगर विकास ने नगर पंचायत तथा पालिका यो को भी ग्रांट नहीं दी।इस कारण वेतन के भी लाले पड़ गए हैं।कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नागरिकों ने जनहित में यूपी के सीएम योगी जी से मई माह की ग्रांट जल्दी नगर विकास को इश्यू कराने की मांग की है।