शाहजहांपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महासचिव लखन प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी से मांग  की।

शाहजहांपुर डिस्ट्रिक्ट एवं पीलीभीत डिस्टिक में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। उनका गेहूं अभी भी मंडियों में पड़ा हुआ है। आए दिन बारिश की वजह से पड़ा हुआ गेहूं बारिश के कारण खराब हो रहा है लेकिन वहां के क्रय केंद्रों के प्रभारी व परिवहन ठेकेदार दोनों मिलकर उनका गेहूं लेने को तैयार नहीं है किसानों से ₹300 एवं 400 रुपए प्रति कुंटल का खर्चा मांगा जाता है जो किसान उनकी कंडीशनओं पर तैयार हो जाते हैं उनका गेहूं ले लिया जाता है और जो तैयार नहीं होते हैं उनका गेहूं मंडियों में आज भी सड़ रहा है जिलाधिकारी से लेकर SDM ADM सबको किसान बराबर शिकायत करते रहते हैं लेकिन फिर भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है बल्कि परिवहन ठेकेदार किसानों से कहते हैं कि हम से ₹200 प्रति कुंटल प्रशासन खर्चा लेता है एवं क्षेत्रीय विधायक को भी हिस्सा देते हैं जिस में एसडीएम ADM और डीएम तक पैसा जाता है आपको खर्चा तो देना ही पड़ेगा चाहे किसी से भी शिकायत करो जाकर आए दिन किसानों मजबूरी में अपना गेहूं औने पौने दामों में आढ़तियों के हाथ मंडियों में बेच रहे हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है उन्हीं आढ़तियों से रात में सेंटर इंचार्ज व परिवहन ठेकेदार मिलकर रात में गेहूं की गाड़ियां लोड होकर बराबर रात में जाती रहती हैं मंडियों से और प्रशासन के अधिकारी बराबर देखते रहते हैं क्यों उनको बराबर पैसा मिल रहा है किसान मरते रहे उन लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा।  लखन प्रताप सिंह ने कहा कि  आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग करना चाहूंगा ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए व किसानों को शासन द्वारा निर्धारित गेहूं का पूरा पैसा मिलना चाहिए ऐसे में किसान फार्मिंग छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं मैं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी से मांग कर रहा हूं किसानों को उनका हक मिलना चाहिए उनको न्याय मिलना चाहिए इस पर आपको ध्यान देना पड़ेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *