गोलागोकर्णनाथ । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मंगलवार दोपहर जारी कर दिया गया। लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ की छात्रा अपूर्वा शर्मा ने प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है।

हाईस्कूल की छात्रा अपूर्वा ने प्रदेश में छठा प्राप्त किया है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा अपूर्वा ने 600 में 583 नंबर हासिल किए हैं। कुल प्रतिशत 97.17 है।हाईस्कूल जिला टॉप-10

1-अपूर्वा शर्मा-97.17 विद्या मंदिर गोला

2-वेदांत मिश्रा-96.33-विद्या निकेतन गोला

3-शोभित गिरि-96-कृषक हायर स्कूल खइयां बसहा

4-आस्था भारद्वाज-95.83-विद्या मंदिर गोला

5-आकांक्षा श्रीवास्तव-95.50-दीनदयाल लखीमपुर

6-अनुराग पाल-95-SPSSVM चौखड़िया

7-आदित्य मौर्य-94.83-गांधी विद्यालय लखीमपुर

8-अर्पित वर्मा-94.67-सरजू विद्या मंदिर बेलरायां

8-अर्पित वर्मा-94.67-विद्या मंदिर गोला

8-हर्षित सिंह-94.67-सुखबसा

9-दिव्यांश वर्मा-94.50-विद्या मंदिर गोला

10-रौनक-94.33-संजय गांधी स्कूल चौखड़िया मोहम्मदी

इंटर जिला टॉप-10

1-शांभवी वर्मा-95.80-विद्या मंदिर गोला

1-शिवांश पटेल-95.80-दीनदयाल लखीमपुर

2-अरुण मौर्य-95.20-डीएस कॉलेज लखीमपुर

3-सक्षम कुशवाहा-95-विद्या निकेतन, गोला

4-रॉबिन वर्मा-94.60-विद्या मंदिर गोला

5-आस्था पटेल-94.40-सोबरन कॉलेज संसारपुर, बोझिया

5-आदित्य मौर्य-94.40-आरआरएसडी कस्ता

6-मो. जीशान-94.20-राजा लोने सिंह, मितौली

6-प्रशांत त्रिपाठी-94.20-विद्या निकेतन गोला

7-हर्षित वर्मा-93.80-विद्या मंदिर गोला

7-निहाल गुप्ता-93.80-सिटी मांटेसरी, लखीमपुर

7-प्रिंस कुमार-93.80-सिटी मांटेसरी, लखीमपुर

8-प्रिंस शुक्ला-93.60-विद्या निकेतन गोला

8-वरदान मिश्रा-93.60-विद्या निकेतन गोला

8-आर्यन वर्मा-93.60-दीनदयाल, लखीमपुर

9-विशाल कुमार-93.40-अमर निशा बसढ़ी, पसगवां

10-पुष्पेंद्र कुमार-93.20-डी प्रसाद गायत्री, निघासन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *