लखीमपुर : 18 से 44 साल तक के लोगों का पुराना से बचाव के लिए टीकाकरण पूरे जिले में किया गया। जिला अस्पताल समेत 15 जगहों पर किए गए टीकाकरण में पहले दिन के लक्ष्य 1400 के सापेक्ष 1143 लोगों को टीके लगाए गए। इसमें जिला अस्पताल में अकेले 138 लोगों को टीके के गाए गए।जबकि 45 साल से अधिक उम्र के 110 लोगों को टीके लगाए गए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.बलबीर सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन 1400 का लक्ष्य है 18 साल से 44 साल तक के लोगों का टीकाकरण करने के लिए गोला,मोहम्मदी, फरधान, बेहजम, पलिया, निघासन समेत जिला अस्पताल, गुटैयाबाग, कलेक्ट्रेट, न्यायालय परिसर, बीएसए कार्यालय में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी)स्थापित करके टीकाकरण कराया गया है। बुधवार को भी टीकाकरण विधिवत जारी रहेगा। ,सीएमओ डॉ.मनोज अग्रवाल ने बताया कि जिले में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों के लिए भी दो अभिभावक स्पेशल सीवीसी स्थापित किये गए हैं।इनमें अजमानी इंटरनेशनल तथा जयपुरिया स्कूल शामिल हैं। यहां 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों का टीकाकरण किया जायेगा।इसके लिए उन्हें पंजीकरण एवं टीकाकरण के समय बच्चों की उम्र 12 वर्ष से कम का एक प्रमाण पत्र (आधार कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र या अन्य कोई) लाना होगा।ऐसे कम से कम 100 नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा।उन्होंने बताया कि तीन नगरीय क्षेत्र सीवीसी स्थापित कर कम से कम 100 लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। नगरीय क्षेत्रों के समीप पेरीअर्बन क्षेत्र में एक सीवीसी स्थापित कर 100 लोगों और ग्रामीण क्षेत्रों में दो सीवीसी स्थापित कर 100 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।