किसान सुभाष कनौजिया, जसविंदर सिंह और जस्सी को शाल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
संपूर्णानगर (लखीमपुर खीरी)। किसान सहकारी चीनी मिल का बुधवार को एडीएम संजय कुमार सिंह ने विधि-विधान से पेराई सत्र का शुभारंभ किया। डीएम को उद्गाटन के लिए पहुंचना था, लेकिन वह भी नहीं पहुंचे, जबकि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री टेनी ने पहले ही कार्यक्रम में आने से मना कर दिया था।
चीनी मिल परिसर में सुबह 11 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन शुरू हुआ। इसके बाद एडीएम संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। तौल कांटे पर पहुंचकर सर्वप्रथम बैलों की पूजा करते हुए बैलगाड़ी लाने वाले रामनगर के सुभाष कनौजिया व पहली ट्रैक्टर-ट्राली लाने वाले भूपनगर के किसान जसविंदर सिंह व ट्रक से गन्ना लाने वाले किसान महंगापुर के जस्सी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद डोंगे में पहुंचकर गन्ना डालकर डोंगा बटन दबाने के साथ मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ।
इस दौरान प्रधान प्रबंधक विनीता सिंह, एसडीएम डॉ. अमरेश कुमार, उपाध्यक्ष इंद्रदीप सिंह बटन, मुख्य गन्ना अधिकारी दमिनेश कुमार राय, चीफ इंजीनियर सुरेश श्रीवास्तव, विद्यासागर शुक्ला, राजेश सिंह, गितेंद्र, कर्म सिंह, मोहित सिंह, राजेश कुमार, मनीष साहनी, महिपाल सिंह, गुरमीत सिंह, तरसेम सिंह, विजय तिवारी आदि मौजूद रहे।
बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसान यूनियन ने की मुलाकात
किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र कार्यक्रम के बाद मिल के अतिथि गृह में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तहसील अध्यक्ष महेंद्र सिंह सिद्धू ने एडीएम संजय कुमार सिंह, मिल जीएम विनीता सिंह से मुलाकात की। इस दौरान मिल के पिछले सत्र का बकाया लगभग 42 करोड़ रुपये दिलाने समेत पलिया चीनी मिल का बकाया भुगतान शीघ्र कराने की मांग की। सिद्धू ने कहा कि बाढ़ में किसान बर्बाद हो गया है उसे मुआवजा नहीं मिला है और सरकार भुगतान भी समय से नहीं करा पा रही है। डीजल, पेट्रोल की महंगाई और मजदूरी के खर्चे वहन करने की समस्या आ रही है। एडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि फाइल लगी है भुगतान शीघ्र कराया जाएगा।