लखीमपुर: कहते हैं कि अंत भला तो सब भला, लेकिन खीरी जिले में बनकर तैयार हो गए ट्रामा सेंटर शुरू होकर उसका अंत तो आ गया वो भला करेगा नहीं कहा जा सकता। चंदरोज में ही शुरू हो रहे करोड़ों रुपये की लागत से बने ट्रामा सेंटर के अंदर जाने वाले दोनो प्रमुख रास्तों की हालत बेहद खस्ता है। इनकी ओर कोई भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा अब दो दिन में ही ये शुरू होने वाला है, पर इस दुश्वारी से निजात कब मिलेगी ये कोई बताने को तैयार नहीं। 19 फरवरी की सुबह 10 बजे बहुप्रतीक्षित ट्रामा सेंटर ओयल में शुरू हो जाएगा। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद अजय मिश्र टेनी तथा धौरहरा सांसद रेखा वर्मा भी मौजूद रहेंगे, लेकिन जिले को बेहतर स्वास्थ्य देने की ²ष्टि से बनाए गए ट्रामा सेंटर तक जाने के लिए दोनों मार्ग खस्ताहाल हैं।अब जब घायलों या मरीजों को इन खस्ताहाल रास्तों से गुजरना होगा तो उनकी हालत क्या होगी इसे आसानी से समझा जा सकता है। करीब आधा किलोमीटर से एक किलोमीटर का क्षेत्र तो ऐसा है जहां पर सड़कों के गड्ढे आने-जाने वाहनों में झटके का कारण बनते हैं। इस बारे में सांसद अजय मिश्र टेनी ने इस बात का आश्वासन दिया है कि जहां कहीं भी सड़क खराब होगी उसे तत्काल बनवाया जाएगा। मरीजों को किसी तरह की दिक्कत न हो उसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। उधर सीएमओ डॉ.मनोज अग्रवाल ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है, 19 फरवरी की सुबह ट्रामा सेंटर का लोकार्पण कर दिया जाएगा।