लखीमपुर , (ब.शि.) : दिनोंदिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से एक दिन भी ऐसा नहीं है, जिस दिन मरीजों की संख्या पांच सौ से ज्यादा न हुई हो। 24 घंटे में जिले में कोरोना की वजह से तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। साथ ही 523 नए मरीज मिले हैं। डीएम शैलेंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ लैब से कुल 534 रिपोर्ट आई। जिसमें 379 पॉजिटिव हैं। अन्य लैब व एंटीजन से 144 पॉजिटिव मिले हैं।
सोमवार को आई रिपोर्ट में भी ब्लॉक लखीमपुर में सबसे अधिक 273 नए मरीजों की पहचान की गई है। इनमें सबसे ज्यादा शहर के रहने वाले हैं। इसी तरह ब्लॉक नकहा में 17, फूलबेहड़ में एक, ईसानगर में 27, धौरहरा में दो, निघासन में दो, रमियाबेहड़ में तीन, बांकेगंज में 12 नए मरीजों की पहचान की गई है। पसगवां में दो, मितौली में 19, कुंभी में 96, पलिया में दो, बिजुआ में 13, बेहजम में तीन, मोहम्मदी में 51 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लगातार केस बढ़ने से जिले में एक्टिव केस 5351 हो गई है, जबकि 121 लोगों की मौत हो चुकी है।
‘जिले में बेड व ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा’ सांसद पुत्र व युवा भाजपा नेता आशीष मिश्रा उर्फ मोनू ने बताया कि जिला खीरी में बेड व ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। युवा नेता ने बताया कि कोविड-19 की गंभीर समस्या को देखते हुए खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने अपने एक वर्ष के वेतन का 33 प्रतिशत कोविड 19 में सहयोग दिया है। साथ ही सांसद खीरी ने अपनी सांसद निधि का 10 करोड रुपए भी कोविड-19 में सहयोग दिया है। सांसद पुत्र ने बताया कि सांसद के प्रयास से जिले को ऑक्सीजन प्लांट मिला है। सांसद के प्रयास से जिले में कोविड-19 को नियंत्रित करने के प्रयास लगातार जारी है। सरकार कोविड-19 को फेलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसलिए जब तक यह महामारी पूरी तरह खत्म न हो जाए मास्क जरूर पहने और 2 गज की दूरी बना कर रहे। बार-बार हाथ सैनिटाइज करते रहे। जरूरी हो तभी घर से निकले। सरकार द्वारा बताई गई सभी गाइडलाइन का पालन करें। जनता इस महामारी को खत्म करने के लिए पूरी तरह सहयोग देती है तो ही इस महामारी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सकता है।