लखीमपुर : सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ ओपीडी व आइपीडी सेवाएं चार जून से शुरू हो चुकी हैं। इन केंद्रों पर अलग से फीवर क्लीनिक व फ्लू कार्नर स्थापित किए जाएंगे। कोविड लक्षण युक्त रोगियों की जांच यहां की जाएगी, ताकि वह अन्य रोगियों से अलग रहें।

इन स्थानों पर लक्षण वाले रोगियों की कोविड की जांच अनिवार्य रूप से ट्रूनेट या एंटीजेन के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही जिस सीएचसी को कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है वहां भी नान कोविड के ओपीडी व आइपीडी सेवाएं शुरू की जाएंगी। इन सीएचसी पर भर्ती कोविड उपचाराधीन को जिले के एल-2 अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा एवं सीएचसी को सैनिटाइज कर नान कोविड अस्पताल का काम शुरू कर दिया जाएगा। सभी प्रसव केंद्रों पर गर्भवती के प्रसव का कार्य सुचारू रूप से किया जाएगा तथा उनकी प्रसवपूर्व जांच भी होगी।

सभी सीएचसी पर पहले जैसे आपरेशन एवं सिजेरियन प्रसव भी शुरू कर दिए जाएंगे। जिला अस्पताल में सर्जिकल ओपीडी शुरू की जाएगी व मरीजों के ऑपरेशन भी शुरू होंगे।

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने अपर मुख्य सचिव-स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के भेजे गए निर्देशों का जिक्र करते हुए बताया कि ईएनटी एवं आंख के इलाज के लिए ओपीडी पहले से ही दो घंटे के लिए चल रही है, अब इसे अस्पताल के खुलने के पूरे समय तक चलाया जाएगा। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरसी अग्रवाल ने बताया कि जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड सेंटर पहले से ही चलाया जा रहा है। इनमें फिजीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट व मानसिक रोग विशेषज्ञ की टीम रहेगी।

सभी को लगे वैक्सीन का टीका भाजपा कार्यालय पर जिला पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने की। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा ने कहा कोरोना काल में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सेवाभावी कार्य किए वे सराहनीय थे, उन्होंने कहा कि वैक्सीन का टीका सभी को लगना चाहिए, इसके लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। भारत का टीका प्रमाणिक तथा सस्ता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *