लखीमपुर : कोतवाली निघासन क्षेत्र के एक गांव में डांस पार्टी होने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में तीन नामजद समेत अन्य डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

निघासन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया शुक्रवार को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव लखाही में वहीं का निवासी राकेश कुमार डांस पार्टी करा रहा है। जिसको देखने के लिए वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा है। कोरोना वैश्विक महामारी के इस भीषण दौर में इस तरह के आयोजन से सरकारी गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। मौके पर पुलिस पहुंच गई और आयोजन को बंद करा कर भीड़ को तितर-बितर किया। प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया कि मामले में राकेश कुमार, दीपक कुमार व सीताराम निवासीगण लखाही, कोतवाली निघासन व 150 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त दीपक कुमार व सीताराम को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त राकेश कुमार मौके से फरार हो गया है। डीएम बोले, मतगणना कार्मिकों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी शुक्रवार को नगर के गांधी विद्यालय, डीएस कॉलेज व गुरुनानक इंटर कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना चल रहे मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने जायजा लिया। डीएम ने प्रशिक्षण में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को दिशा निर्देश दिए। मतगणना कार्मिकों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होने के साथ ही पूरी मतगणना प्रक्रिया में अहम किरदार है। प्रशिक्षण में मतगणना की बारीकियों को भलीभांति समझ लें ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। मतगणना कम से कम समय में शुचितापूर्ण संपन्न हो सके, इसके लिए टेबल्स की संख्या बढ़ाई गई। मतगणना में डबल मास्क व सैनिटाइजर प्रयोग करें। सकारात्मक ऊर्जा से सोपे गए दायित्वों का निर्वहन करें। मन को मजबूत करें। उन्होंने बताया कि एक टेबल पर सुपरवाइजर के साथ-साथ तीन गणना सहायक व एक अतिरिक्त गणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई। प्रशासन सभी मतगणना कार्मिकों की सभी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *