लखीमपुर: कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में पूरे जिले में 467 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। डीएम डीएम शैलेंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ लैब से कुल 960 रिपोर्ट मिली है। जिसमें 298 पॉजिटिव व 662 निगेटिव हैं। अन्य लैब व एंटीजन से 169 पॉजिटिव पाए गए हैं।

डीएम ने बताया कि सबसे ज्यादा ब्लॉक लखीमपुर में 191, नकहा में नौ, फूलबेहड़ में 25, ईसानगर में 89, धौरहरा में एक, निघासन में तीन, रमियाबेहड़ में आठ, बांकेगंज में 19 मरीज मिले हैं।

इसी तरह पसगवा में 12, मितौली में एक, कुंभी में 10, पलिया में 34, बिजुआ में सात, बेहजम में 23 तथा मोहम्मदी में 35 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस समय जिले में कुल एक्टिव केस 4199 हैं। जबकि 125 लोगों की मौत हो चुकी है। चुनाव में जीत का मनाया जश्न तो खानी पड़ेगी जेल की हवा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दो मई को निर्धारित है। मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए एसपी विजय ढुल के निर्देशन व पर्यवेक्षण में प्रत्येक मतगणना केंद्र पर राजपत्रित अधिकारीगण के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। एसपी ने सभी सीओ व प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों को यह निर्देशित किया है कि मतगणना के पश्चात् यदि किसी भी प्रत्याशी या उनके समर्थकों द्वारा जीत के बाद जुलूस निकालकर जश्न मनाया जाता है या अन्य किसी भी प्रकार से कोविड-19 नियमावली का उल्लंघन किया जाता है तो उनके विरुद्ध तत्काल विधिक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *