लखीमपुर: पिछले 24 घंटे में दो और शिक्षक असमय काल के गाल में समा गए। उद्यान निरीक्षक व पलिया के होमगार्ड ने भी दम तोड़ दिया।
बांकेगंज ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय भुड़वारा में तैनात सहायक अध्यापक मोहम्मद मोइन 19 अप्रैल को चुनाव ड्यूटी से लौटे थे। उसके बाद से ही उनकी तबियत लगातार खराब चल रही थी। परिवारीजनों ने उन्हें लखनऊ के ऐरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, लेकिन शनिवार की सुबह हालत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई। इसी तरह निघासन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जीतपुरवा में तैनात सहायक अध्यापक रामकुमार भी 19 अप्रैल को ईसानगर में चुनाव कराने गए थे, तभी से उन्हें लगातार बुखार आ रहा था। बताते हैं शुक्रवार को उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी थी। सुबह उनकी हालत ज्यादा बिगड़ी और अचानक मौत हो गई।
लखीमपुर में तैनात जिला उद्यान निरीक्षक मोहनलाल (56) की मौत हो गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। सोमवार को हालत बिगड़ने पर परिवारीजन उन्हें लखनऊ बलरामपुर हॉस्पिटल ले गए थे।
पलिया कलां: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक होमगार्ड की मौत हो गई। कुछ समय पहले चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। ग्राम रिक्खीपुरवा निवासी राजेश तिवारी हाल ही में जिला बहराइच में पंचायत चुनाव के दौरान नानपारा में ड्यूटी करने गए थे। जब वह वापस आए तो उनकी तबियत बिगड़ने लगी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। बताया जा रहा उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी, लेकिन आक्सीजन नहीं मिल पाया। जिससे उनकी मौत हो गई। कोतवाल सुनील कुमार ने बताया कि होमगार्ड की मौत तो हुई है, लेकिन उनके कोरोना संक्रमित होने की कोई पुष्टि नहीं हुई थी।
जबकि परिवारीजनों का आरोप है कि प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई मदद नहीं मिली। एक और प्रधान प्रत्याशी की मौत मतगणना के एक दिन पहले इलाके में एक और प्रधान प्रत्याशी की बीमारी के कारण मौत हो गई। मतदान के दो दिन बाद एक प्रधान प्रत्याशी की मौत हो चुकी है। फरधान थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड फूलबेहड़ के मोहम्मदपुर गांव निवासी उस्मान अली (62) पुत्र नजर अली की शनिवार को सुबह अचानक तबियत बिगड़ी और जबतक घर वाले कुछ समझ पाते इससे पहले ही उनकी मौत हो गई।