फोटो-कस्बा सहित गांवो में हालात

*क्षेत्र में भरभराकर गिरे घर दीवाले चरमराती दिखी सरकारी व्यवस्थाये*

*बह गए चकरोड टूटा गांवो का सम्पर्क मार्ग*

कदौरा/जालौन 21सितंबर।कदौरा क्षेत्र घण्टो से हुई मूसलाधार बारिश से नगर व ग्रामीणांचल क्षेत्र सहित रास्ते जलमग्न हो गए वही लोगो के घर दुकानों सहित मुख्य मार्ग बाधित हो गए वही कस्बे को लोग चोक नाले की वजह से भरे पानी को लेकर नगर पंचायत को कोसते नजर आए यहां तक की कुछ गांवो में तो सम्पर्क मार्ग टूटकर बह जाने से लोगो के निकास का रास्ता तक बाधित हो गया।वही बारिश के क्षेत्र के कई घर मकान गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए।

कदौरा क्षेत्र बुधवार की सुबह से हुई लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया जिसमें बात करे कस्बा कदौरा की तो बस स्टैंड में बना नाला चोक होने से मुख्य बस स्टैंड की सड़क व आस पास बने घर दुकाने जलमग्न हो गए जिसमे कुपित राजू विश्वकर्मा बउवा गुप्ता इंतखाब अली बिलकीशा बेगम आकिब शाह सहित अन्य लोगो द्वारा नगर पंचायत की लापरवाही के खिलाप विरोध करते हुए कहा कि भृष्ट ठेकेदारों द्वारा अधूरा नाला निर्माण किया है जिसमे पानी चोक होने से निकास की कोई जगह नःही है जिससे पहली बार बारिश से घर मकान दुकान जलमग्न हो गयी।एव नगर में काफी हद तक घरो में पानी भर गया वही आस पास गांवो में भी कच्चे घर आंशिक रूप से बारिश में क्षतिग्रस्त हो गए।एव हाइवे किनारे बने घरो के सामने फुटपाथ पूराई होने से घर बस्ती जलमग्न हो गए वही ग्राम नजीरपुर में कच्चा व पक्का सम्पर्क मार्ग टूटकर बह चुका है वही आंस पास के गांवो में तलहटी के इलाके घर आदि जलमग्न हो गए है।सुबह से ही तेज बारिश के कारण लोगो की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है जिससे लोग अपने कार्य पर न जाकर घरो में ही दुबके रहे साथ ही पालतू व आवारा पशुओं का भी बुरा हाल है।

लोगो ने कहा कि कई वर्षों में ऐसी बारिश हुई है जिससे जहां जलभराव नःही हुआ वहां भी अबकी बार जलभराव की स्थिति बनी हुई है सबसे ज्यादा प्रभावित वो इलाके हुए जिनके आंझ पास पानी निकास की जगह नःही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *