अलीगढ़/छर्रा :   विकास खण्ड गंगीरी में लघु सिंचाई विभाग कार्यालय संचालित है जहां जे ई , साहब और लिपिक आदि स्टाप मौजूद रहता है लघु सिंचाई विभाग किसानों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार उपक्रम है जो किसानों की समस्याओं का निराकरण करता है जो छोटे किसान माध्यम वर्गीय किसान है उनके लिए सरकार अनुदान स्वरूप सिंचाई संसाधन उपलब्ध कराता है

जो किसान अपने निजी स्रोतों से नलकूप त्यूबैल नही लगा सकते है उन्हे सरकार त्युबैल लगाने के लिए 50%अनुदान राशि देने का प्रावधान है जिसमे बोरिंग के लिए अधिकतम 50%और न्यूनतम 75000,रुपए अथवा गहरी बोरिंग के लिए 100000,अधिकतम एक लाख रुपए भी दिए जाते है और विद्युत कनेक्शन के लिए 68000रुपए का प्रावधान है जिसे सिंचाई विभाग किसान के नाम से बिजली विभाग के खाते में जमा कर दिया जाता है जल निकासी नाली बनाने के लिए 10000रुपए अलग से अनुदान देने का प्रावधान है यह सब आज कल मुख्य मंत्री सिंचाई योजनांतर्गत है लेकिन यह सब नगद राशि नही दी जाते है बोरिंग के लिए सिंचाई विभाग द्वारा चार से छः इंच तक के पाइप दिए जाते है और बोरिंग। कराया जाता है इसके बाद उसने समर सिविल डाल कर चालू करा कर किसान को सौप दिया जाता है लेकिन गत वर्षो में देखने मे आया कि सिंचाई विभाग द्वारा कराए गया बोरिंग एक दो सालो में ही खराब होने लगे और किसान शिकायत लेकर कार्यालय के चक्कर काटते रहते थे लिकिन गत वर्ष की कंपनी जो कनिका नाम से अलीगढ़ लघु सिंचाई विभाग को पाइप सप्लाई का कार्य करती है उसने इस साल भी विकास खंड कार्यालय में एक छोटा ट्रक पाइप गंगीरी ब्लाक को भेजे गाड़ी देख लोगो की भीड़ लगी थी कि भीड़ देख मीडिया पहुंच गया लोग तरह तरह की बाते करने लगे की पाइप की क्वालिटी को देख कर कह रहे थे कि बहुत ही घटिया पाइप है ज्यादा दिन नही चलेंगे कई गांवों के प्रधान थे तो प्रधान संगठन अध्यक्ष सुनील आर्य कोभी किसानों ने मौके पर बुलाकर पाइप की गुणवत्ता देख प्रधान संगठन अध्यक्ष ने संबंधित जूनियर इंजीनियर j,E,M,I श्री शर्मा को बुलाकर पाइप की घटिया क्वालिटी को दिखाया तो मौके को भांपते हुए जे ई साहब ने पाइप से भरे ट्रक को वापस कर दिया तो किसान नेता औरकिसान यूनियन ने जे ई साहब से साफ कह दिया कि अगर यह पाइप क्षेत्र के कही भी लगते है तो हम विभाग के प्रति बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन करेगे किसानों के साथ धोखा नही होने देगे किसान देश का अन्न दाता है एक बार तो बोरिंग करा नही पाते जल्दी ही खराब होने पर कैसे करा पाएंगे मंहगाई इतनी है परिवार पालना मुश्किल हो रहा है कमीशन खोरी घटिया क्वालिटी नही चलने देगे किसान यूनियन के कोई न कोई पदाधिकारी विकास खंड कार्यालय पर किसान योजनाओं को सही दिशा कार्य कराने का काम करेगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *