बदायूँ : 14 सितम्बर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2022-23 में सफल (फ्रेश) एवं 2021-22, 2020-21, 2019-20 में सफल नवीनीकरण हेतु अर्ह लाभार्थियों का डाटा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपलोड एवं सत्यापन कराने के लिए विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए है।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में वर्तमान वर्ष के सफल छात्र, छात्राओं के डाटा अपलोड कराने तथा गत वर्षां के सफल छात्र, छात्राओं के नवीनीकरण कराने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर, 2022 है। विद्यालय स्तर पर अग्रसारित कराने की अन्तिम तिथि 16 अक्टूबर, 2022 है। जनपद स्तर से सत्यापित कराने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर, 2022 है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त स्थानीय निकाय के माध्यामिक विद्यालयों के समस्त प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या को निर्देशित किया है कि सभी लाभार्थियों का क्लेम बिल डाटा समयान्तर्गत अपलोड एवं सत्यापित कर हार्ड कॉपी 20 अक्टूबर, 2022 तक प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज बदायूँ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि कोई अर्ह लाभार्थी छात्रवृत्ति प्राप्त करने से वंचित न रह जाए।
