कुंवरगांव संवाददाता
भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के मौके पर नगर के युवाओं ने कस्बे के प्राथमिक विद्यालय में पहुंच कर बच्चों को कापी और पेंसिल भेंट कीं।जहाँ कापी और पेंसिल पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव मिश्रा ने कहा कि संसार में जितने भी शास्त्र हैं, उनमें यही सीख दी गई है, कि मनुष्य को सदैव समाज की सेवा करते रहना चाहिए। जीवन यापन के लिए जितना धन, जितने संसाधन चाहिए, यदि उससे अधिक मनुष्य के पास हो, तो उससे दूसरों की सहायता जरुर करनी चाहिए।
लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के मौके पर नगर के युवा पत्रकार अमन रस्तोगी ने बच्चों को शास्त्री जी के बिषय में बताया कि देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म आज ही के दिन हुआ था। एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी के साथ ही वे अपनी सादगी को लेकर जाने जाते हैं। जय जवान जय किसान का नारा उन्होंने ही दिया था। 1965 भारत-पाक युद्ध में उनका साहसिक निर्णय आज भी याद किया जाता है।
इस दौरान अंकुश जौहरी, आशीष मथुरिया,युवा पत्रकार अमन रस्तोगी,प्रधानाचार्य संजीव मिश्रा,जमाल अख्तर, राजीव वर्मा, अभिषेक कुमार, अमित कुमार,श्रीमति आराधना शर्मा, सुचिता शर्मा, शाक्षी अनेजा सहित विद्यालय का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।