बदायूं, मढ़ई चौक स्थित लिंगेश्वर महादेव हनुमान मंदिर पर आज देवाधिदेव महादेव का घट विसर्जन कार्यक्रम हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ. तत्पश्चात प्रसाद वितरण हुआ।
प्रातः काल 9:00 बजे से 12:00 बजे तक पंडित धनीराम मिश्रा ने भगवान आशुतोष- भोलेनाथ का घट विसर्जन से पूर्व हवन पूजन तथा रुद्रा भिषेक कराया। तत्पश्चात आरती, भोग एवं प्रसाद वितरण कराया गया ।
मंदिर के पुजारी पंडित धनीराम मिश्रा ने बताया, चैत्र मास कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी पर भगवान भोलेनाथ को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए घट स्थापना की जाती है. श्रावण मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी पर भगवान भोलेनाथ का घट विसर्जन हवन- पूजन और
रुद्राभिषेक के साथ किया जाता है।
इस अवसर पर रुद्राभिषेक कराने वाले यजमान रवि रस्तोगी ,संजय रस्तोगी, रवि वैश्य ,बंटी रस्तोगी, अभिषेक रस्तोगी, रितेश रस्तोगी, बबलू रस्तोगी , कपिल रस्तोगी ,तुषार रस्तोगी, राजकुमार सिंह सेंगर, प्रियांशु मिश्रा, राजकुमार मौर्य, लाला राम प्रजापति, अनिल वर्मा, उपस्थित रहे.