संजय शर्मा
बदायूं । शहर में मढ़ई चौक स्थित लिंगेश्वर महादेव दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर भगवान श्री कृष्ण की छठी का पर्व हर्षोल्लास एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया. जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण के जन्म के पश्चात षष्ठी माता का पूजन कर छठी का पर्व मनाया गया। पूजन के पश्चात कढ़ी चावल का प्रसाद वितरण किया गया।

मंदिर के पुजारी धनीराम मिश्रा ने कन्हैया को नवीन वस्त्र आभूषण पहनाकर भव्य श्रंगार किया। माखन, मिश्री, हरीरा, खीर, पंजीरी, पूड़ी सब्जी, कढ़ी चावल का भोग लगाया। तत्पश्चात लोगों को कढ़ी चावल प्रसाद वितरित किया गया।
इस मौके पर कपिल रस्तोगी, लालाराम प्रजापति, रवि रस्तोगी, संजय रस्तोगी, पवन रस्तोगी, राजकुमार सिंह सेंगर, तुषार रस्तोगी, अभिषेक रस्तोगी, प्रियांशु मिश्रा, नितेश रस्तोगी, राजकुमार मौर्य उपस्थित रहे।
