जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने लूट की योजना बना रहे छह शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया है । अवैध तरीके से खोले गए हुक्का बार की आड़ में लूट-खसोट समेत तस्करी का खेल चल रहा था।
पुलिस के मुताबिक लुटेरो के पास से 4 तमंचे , 7 कारतूस , 2 चाकू , 6 मोबाइल ,लूट के 15 हजार 355 रूपये समेत चोरी की बाइक बरामद हुई है ।
सदर कोतवाली क्षेत्र के नई सराय में काफी दिनों से हुक्का बार खुल गया था। स्थानीय समेत आस-पास जिलों के अपराधी यहां एकत्र होते और आपराधिक कृत्यों की कार्ययोजना बनाते थे। सदर कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने एसओजी टीम के साथ छापामारी की तो वहां से छह शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस शातिरों को कोतवाली ले आई। यहां पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम फैज उर्फ राजा पुत्र असगर अली निवासी नई सराय, यश वर्मा पुत्र सोनू वर्मा निवासी बाबा कालोनी मूल निवासी बजरिया कस्बा अलापुर, लालू यादव उर्फ शुभम पुत्र जयवीर सिह नि0 मौ0 ब्राह्मपुर रजी चौक डाक खाने वाली गली, वरूण देवल पुत्र संतोष देवल निवासी टिकटगंज चौराहा, अयाज पुत्र अशफाक निवासी सलारपुर, अब्दुल कादिर उर्फ जिलानी पुत्र मुशर्रफ अली निवासी बिलहरी बताया। आरोपितों ने पूछताछ मे बताया कि हम लोग बाइक से लूट किया करते है तथा लूट से मिले जेवरात बेचकर व लूट मे मिले रूपयो से अपने शौक पूरे करते है। कोतवाल हरपाल सिंह बलियान ने बताया हुक्का बार को सील कर दिया गया है। बड़ा गैंग पकड़ा गया है। आरोपितों को जेल भेजने के लिए लिखापढी की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सदर कोतवाल हरपाल सिंह बालियान, एसओजी प्रभारी धर्वेंद्र कुमार सिंह,सचिन कुमार झां, विपिन कुमार, शराफत हुसैन, लोकेंद्र कुमार, सचिन कुमार, भूपेंद्र, आजाद कुमार, कुशकांत, अरविंद कसाना, अमरपाल सिंह, आकाश चौधरी, सुरेन्द्र सिंह, शाहिद, सोविन्द्र बैसला, अजय कुमार, अनुज कुमार आशीष तोमर,रजत चौहान, डिगम्बर, आकाश कुमार शामिल हैं।