बरेली (ब०शि०)। बदायूं के सदर तहसील में तैनात पोर्न के शौकीन लेखपाल ने एक पेट्रोलियम कंपनी में तैनात अधिकारी के घर बवाल करा दिया। पोर्न के शौकीन लेखपाल ने पेट्रोलियम अधिकारी के मोबाइल पर पोर्न मूवी भेजी। आपत्ति पर माफी मांगी और दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की बात कही। कुछ दिन बाद ही लेखपाल ने फिर पेट्रोलियम अधिकारी के मोबाइल पर पोर्न मूवी भेज दी। इस बार अश्लील मूवी देखकर उनका पारा चढ़ गया। उन्हें इस बात का डर था कि अगर बच्चों व पत्नी के हाथ में मोबाइल होता तो वह किसी को मुंह दिखाने के लायक न होते। वहीं उन्हें लेखपाल की हरकत से घर में शर्मसार होना पड़ता।
पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर आरोपित लेखापाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सुभाषनगर क्षेत्र निवासी एक युवक ने बताया कि वह पेट्रोलियम कंपनी में बड़े पद पर तैनात है। वह परिवार के साथ रहता है। कुछ हफ्ते पहले एक नंबर से उनके वाट्सएप पर किसी ने पोर्न मूवी भेजी। पता करने पर पता चला कि पोर्न मूवी भेजने वाला बदायूं के सदर तहसील में तैनात एक लेखपाल है। उन्होंने लेखपाल को फोन कर विरोध किया तो उसने दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की बात कहते हुए माफी मांगी। कुछ दिन पहले ही पीड़ित के बच्चे मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। अचानक लेखपाल ने उनके मोबाइल पर फिर पोर्न मूवी भेज दी। गेम खेल रहे बच्चों ने ध्यान नहीं दिया। जब उनके हाथ में मोबाइल आया और उन्होंने चेक किया तो देखा कि लेखपाल ने फिर उन्हें एक पोर्न मूवी भेज दी है। लेखपाल की हरकतों से वह परेशान है। उनका आरोप है कि लेखपाल पोर्न देखने का शौकीन है और उसके दिमाग में खुराफात है। पीड़ित ने अधिकारियों से शिकायत की तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं।