बदायूँः 26 नवम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह ने थाना कादरचौक में आयोजित थाना समाधान दिवस के मौके पर जन शिकायतें सुनी। प्राप्त शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने से निर्देश दिए, साथ ही शिकायतों एवं निस्तारण को पंजिकाओं में दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर डीएम एवं एसएसपी ने जन शिकायतें सुनी। रतनवीर, होरी, द्वोपादेवी, संतोष कुमार सहित कुल 06 ग्रामीणों की ज़मीन पर अवैध कब्जे, नकद धनराशि वापस न करने सम्बंधी शिकायतें प्राप्त हुईं। डीएम ने निर्देश दिए कि लेखपाल और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर आपसी समझौते के आधार पर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें, साथ ही जनता की शिकायतों के अलावा शासकीय सम्पत्तियों पर कब्जे के प्रकरणों का भी निस्तारण कराएं। डीएम ने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है अब किसानों को खाद के लिए कोई असुविधा नहीं होना चाहिए।

एसएसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक निस्तारित किया जाए। प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जिससे शिकायतकर्ता को परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि फरियादियों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *