कोंच(जालौन):मूसलाधार बारिश के बीच बादलों की तेज गड़गड़ाहट में चमकने वाली आकाशीय बिजली रविवार शाम लौना गांव में एक पक्के मकान पर गिरी जिससे छत पर खड़े कंक्रीट के दो पिलर क्षतिग्रस्त हो गए। इसके साथ ही उक्त घर के अलावा आसपास के घरों में बिजली के तमाम उपकरण भी फुंक गए। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम शुरू हुई बारिश ने अचानक रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। घंटों चली मूसलाधार बारिश में रह रह कर बादलों की गड़गड़ाहट के बीच चमकने वाली आकाशीय बिजली लोगों को डरा रही थी। समीपस्थ ग्राम लौना निवासी अरुण पटेल उर्फ कलू पुत्र रामशरण के पक्के मकान पर रात 8 बजे अचानक गाज गिरी जिससे घर के पंखा, कूलर, इन्वर्टर समेत बिजली के लगभग सभी उपकरण फुंक गए। इंडीकेटर बाहर फिंक गए थे। अरुण ने बारिश कम होने पर छत पर जाकर देखा तो कंक्रीट के दो पिलर क्षतिग्रस्त दिखे, उनका प्लास्टर उखड़ गया था। इसके अलावा पड़ोसी रामकेश सहित अन्य लोगों के भी विद्युत उपकरण फुंक गए थे। तहसील प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है।