जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : सोमवार को लौह पुरुष ‘भारत रत्न’ सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती मनाई गई। भाजपा कार्यकर्ता और नागरिकों ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ मे भाग लिया । मैराथन दौड़ बदायूँ क्लब से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गो से होकर बदायूँ क्लब में समाप्त हुई। जिसमे सांसद बदायूँ डॉ संघमित्रा मौर्य व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधुओं ने सहभागिता की।
तत्पश्चात सांसद द्वारा पटेल चौक पर स्व.सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर सांसद ने सरदार पटेल के एकीकृत एवं अखंड भारत के निर्माण मे किए गए अतुलनीय प्रयत्नों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रेमस्वरूप पाठक, दीपमाला गोयल, जितेन्द्र यादव, रजनी मिश्रा, अशोक भारतीय, सीमा राठौर, शैलेन्द्र मोहन शर्मा, जितेंद्र साह, मुनीश अग्रवाल, विश्वजीत गुप्ता नितेश वाष्णेय, पंकज शर्मा, राकेश गुलाटी, कमलजीत भूरानी आदि लोग उपस्थित रहे।