कोंच। कुर्मी समाज द्वारा लंबे समय से चली आ रही मांग के दृष्टिगत लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सोमवार देर शाम पंचानन चौराहे पर लौह पुरुष की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि पूजन किया गया। एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पहली ईंट रखी। उन्होंने कहा कि एकता की प्रतिमूर्ति सरदार पटेल ने देश की अखंडता के लिए खुद को समर्पित कर दिया और देशवासियों को सीख दी कि असंभव कुछ भी नहीं है, बस जरूरत है पक्के इरादे के साथ लक्ष्य प्राप्ति में जुटने की।
सोमवार देर शाम नगर के पंचानन चौराहे पर भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने विद्वान ब्राह्मण द्वारा उच्चारित वेद मंत्रों के बीच सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि पूजन किया और पहली ईंट जमाकर आधार शिला रखी। आरपी निरंजन ने बताया कि कुर्मी समाज लंबे अरसे से इस स्थान पर पटेल की प्रतिमा स्थापित करने की मांग करता आ रहा था। उन्होंने इस शर्त पर प्रतिमा स्थापना की अनुमति मांगी थी कि इसमें सरकारी धन खर्च नहीं करना पड़ेगा बल्कि इसके लिए कुर्मी समाज धन मुहैया कराएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगले साल पटेल जयंती तक प्रतिमा स्थापना का काम पूरा हो जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान चमरसेना देवेंद्र निरंजन, ग्राम प्रधान पचीपुरा कलां के प्रतिनिधि नंदकिशोर निरंजन मिस्टर निरंजन धनौरा आदि मौजूद रहे।