*संवाददाता -अभिषेक वर्मा*
*बदायूँ/यूपी-* जनपद बदायूँ की कोतवाली दातागंज के तेजतर्रार ईमानदार पुलिस अधिकारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवेंद्र भदौरिया आए दिन नगर दातागंज में फोर्स के साथ सुरक्षा की दृष्टि से फुट पेट्रोलिग रूट मार्च करते नज़र आ रहे हैं उनका यह फ़ोर्स के साथ पैदल गश्त करने का उदेश्य है कि नगर में शांति व्यवस्था बनी रहे, फुट पेट्रोलिग रूट मार्च करते समय उन्होंने नगर के व्यापारियों से वार्ता कर कहा कि कोई भी किसी भी तरह की समस्या हो कोई भी परेशानी हो कोई भी व्यक्ति संदिग्ध मालूम पड़े तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें जिससे हम तत्काल कार्यवाही कर सके पुलिस आपके साथ हैं
वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवेंद्र सिंह भदौरिया द्वारा नगर में सराहनीय कार्य करने की आए दिन चर्चा बनी रहती है। वही हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा वार्तालाप करने पर उन्होंने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रतिदिन भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करने के साथ साथ असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जा रही है।