बदायूँ। पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा रविवार को मासिक अपराध गोष्ठी आयोजन किया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / नगर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना /शाखा प्रभारी एवं जनपद के अन्य अधि0गण द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
गोष्ठी के दौरान निर्देशित किया गया कि थानों पर पंजीकृत पोक्सो एक्ट एवं महिला सम्बन्धी अपराधों की लम्बित विवेचनाओं तथा संगीन मुकदमों का अनावरण करते हुए शीघ्र निस्तारण किया जाये । थानों पर अकारण कोई माल मुकदमाती लम्बित न रखा जाये। घटनाओं का शीघ्र अनावरण कर प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करें । इसके अतिरिक्त वांछित अपराधी, पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने तथा गैंगस्टर, गुण्डा एक्ट, एनएसए, भूमाफिया व गौकशी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया गया । आई0जी0आर0एस0 एवं जन-शिकायत प्रपत्रों का जल्द निस्तारण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें । माननीय न्यायालय के आदेशों की तामीला शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें । थानाक्षेत्र के टॉप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर की समय-समय पर चैकिंग करते रहें। समस्त थाना प्रभारी द्वारा मय पुलिसबल के स्वयं पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघनता से चैकिंग की जाये एवं थाने पर आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता की समस्या को शालीनता पूर्वक सुनते हुए निष्पक्षतापूर्वक निस्तारण किया जाये । तथा सीसीटीएनएस परियोजना के अन्तर्गत आरोप पत्र दाखिल करते समय गवाह साक्षी का मोबाइल नं0 तथा सम्पूर्ण जानकारी जमा आवश्य करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी चुनाव को लेकर निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे जनपद में शांति व्यवस्था कायम रहे । तथा हर छोटी-बडी गतिविधियों एवं साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाडने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया । यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि दुपहिया चारपहिया वाहनों की सघनता से चैकिंग करते रहें तथा यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं और खासतौर पर दोपहिया चालक हेलमेट लगाकर ही चलें ।