बदायूँ : जनपद बदायूँ के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के अंतर्गत कुल 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु वांछित/वारण्टी अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 12.01.2023 को *थाना इस्लामनगर पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 446/22 धारा 498ए/304बी भादवि0 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0 बनाम 1- (पति) ऋषिपाल पुत्र पप्पू 2. (सास) शीला पत्नी पप्पू 3. (ससुर) पप्पू पुत्र सौदान सिहं निवासीगण ग्राम नूरपुर पिनौनी थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग से संबंधित वान्छित अभियुक्तगण 1- (पति) ऋषिपाल पुत्र पप्पू 2. (ससुर) पप्पू पुत्र सौदान सिहं निवासीगण ग्राम नूरपुर पिनौनी थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ को ग्राम नूरपुर पिनौनी में अभियुक्तगण के घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना मुजरिया पुलिस* द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण 1. दिनेश पुत्र प्रेम बाबू 2. ऋषभ पुत्र दिनेश 3. कुलदीप पुत्र राजवीर निवासीगण ग्राम सगराए थाना मुजरिया जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर संबंधित माननीय न्यायालय उप जिलाधिकारी महोदय के समक्ष पेश किया गया ।
